june 2021 current affairs in hindi||01 june 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs in hindi. - AGRICULTURE

Header Ads

june 2021 current affairs in hindi||01 june 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs in hindi.

 june 2021 current affairs in hindi||01 june 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs in hindi. 




हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का जैसा कि आप हमें जानते हैं कि हम लोग प्रतिदिन समसामयिक प्रश्नोत्तरी या सुर्खियों पर चर्चा करते हैं तो चलो शुरू करते हैं और हां आप लोग इसे शेयर करना कतई ना भूलें जिससे आपके दोस्तों का भी इससे लाभ हो सके। 









1. हाल ही में भारतीय तटरक्षक अपतटीय गश्ती पोत सजग को कमीशन किया गया है इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया है?


सजग एक गश्ती पोत है जो तट की सुरक्षा करने के लिए है । यह सजग गश्ती पोत गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। 


भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल है। 


भारतीय तटरक्षक जहाज वज्र को मार्च 2021 में चेन्नई नेवी के बेड़े में शामिल किया गया। 


हाल ही में आईएनएस राजपूत को भारतीय नौसेना के पहले डिस्ट्रॉयर को डीकमीशन किया गया। 


मझगांव डॉक लिमिटेड मुंबई में है ।


गार्डन रीच शिपयार्ड लिमिटेड कोलकाता में है


2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से खोलना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाने की घोषणा की है पीएम केयर्स फंड की स्थापना कब हुई थी? 


पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च 2020 को हुई थी। 


जिस की फुल फॉर्म होती है प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंट रिलीफ इन एमरजैंसी सिचुएशन। 


इस ट्रस्ट के अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री है।  


कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को 23 साल की उम्र में 1000000 रुपए की आर्थिक सहायता और एजुकेशन फ्री दी जाएगी। 


 मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना मध्यप्रदेश में शुरू की गई इसमें ₹500 प्रति मंथ दिया जाएगा जो बच्चे कोरोना के कारण अनाथ हुए हैं। 


महतारी दुलारी योजना छत्तीसगढ़ में स्टार्ट की गई जिसमें कुर्ला से अनाथ हुए बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। 


मुख्यमंत्री कौशल योजना उत्तराखंड में स्टार्ट की गई जिसमें ₹3000 प्रति महीने कुर्ला से अनाथ हुए बच्चों को दी जाएगी। 


मिशन हौसला उत्तराखंड की पुलिस द्वारा शुरू किया गया है जिसमें कोविड-19 ओं को सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। 


3. बीते दिनों चर्चा मेरा हक भीतर्कणिका राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है?


मैंग्रोव वनों तथा खारे पानी के मगरमच्छ के लिए प्रसिद्ध भीतर्कणिका नेशनल पार्क उड़ीसा राज्य के  केंद्र पाड़ा जिले में स्थित है। 


यहां के मैंग्रोव वनों को याश चक्रवात ने तबाह कर दिया है जिसके कारण भीतर्कणिका नेशनल पार्क सुर्खियों में बना हुआ है जाट चक्रवात उड़ीसा के धमारा बंदरगाह से टकराया था। 


चक्रवात तौकाते का नामकरण म्यांमार देश ने किया है चक्रवाती यास का नामकरण ओमान देश ने किया है चक्रवात निसर्ग का नामकरण बांग्लादेश ने किया है चक्रवात तूफान का नामकरण थाईलैंड ने किया है। 


4. 30 मई 2021 को दो दिवसीय  P4G सम्मिट 2021 किस देश की अध्यक्षता में संपन्न हुई? 


P 4G समिट 2021 दक्षिण कोरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 


P4G - Pal टाइमिंग फॉर ग्रीन ग्रोथ एंड ग्लोबल गोयल 2030। 


इस सम्मेलन का उद्देश्य सरकारी और निजी भागीदारी को बढ़ाना है जिससे विकासशील देश आगे बढ़ सके तथा स्वच्छता हरित ऊर्जा को भी बढ़ाना है। 


5. प्रतिवर्ष विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?


प्रतिवर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है विश्व दुग्ध दिवस मनाने की शुरुआत 1 जून 2001 से शुरू हुई 1 जून 2021 की टीम थी सस्टेनेबिलिटी इन डेयरी सेक्टर। 


नेशनल मिल्क डे 26 नवंबर को मनाया जाता है क्योंकि 26 नवंबर को वर्गिस कुरियन का जन्म हुआ था जो कि श्वेत कांति यानी ऑपरेशन फ्लड के जनक थे। 


विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून


 विश्व समुद्र दिवस 8 जून 


विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस 17 


जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून


 विश्व स्टेरॉइड्स दिवस 30 जून


6. हाल ही में किसने बेलग्रेड ओपन 2021 का खिताब जीता है? 


बेलग्रेड सर्बिया की राजधानी है जो कि डेन्यूब नदी के किनारे बसा हुआ जिसे ग्रीन रिवर के नाम से भी जाना जाता है। 


बेलग्रेड ओपन 2021 का खिताब नोवाक जोकोविक ने जीता है। जो कि सर्बिया के ही हैं। 


राफेल नडाल स्पेन देश के हैं। 


रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड के हैं। 


7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना शुरू की है? 


असम राज्य में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को ₹ 3500 प्रतिमाह देने की घोषणा की है यह धनराशि शिशु सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी। 


के नए मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा हैं यहां के राज्यपाल jagdish मुखी हैं। 


हाल ही में 120 साल बाद असम में मंदारिन बतख देखी गई है। 


असम में पाए जाने वाले नेशनल पार्क निम्नलिखित हैं


नमेरी नेशनल पार्क


 ओरांग नेशनल पार्क


 डिगबोई नेशनल पार्क 


काजीरंगा नेशनल पार्क


सतरिया असम का नृत्य है अंबुबाची मेला असम में लगता है। 


8. बीते दिनों चर्चा में रही लेटे हुए बुध की भारत में सबसे बड़ी प्रतिमा कहां पर स्थापित की जाएगी।? 


लेटे हुए बुद्ध की प्रतिमा यानी रेसलिंग बुद्धा बोधगया बिहार में स्थापित की जाएगी। भारत में बनी हुई लेटी हुई सबसे बड़ी प्रतिमा होगी विश्व में म्यांमार में लेटी हुई प्रतिमा है बनी हुई है। 


बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था और इनका महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था। 


 कुशीनगर में ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी बनी हुई है। 


9. हाल ही में किस देश में राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया? 


माली देश के कर्नल असीम गुईतो ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर लिया है उसके बाद में इन्हें रिहा भी कर दिया है। 


10. हाल ही में चीन ने टू चाइल्ड पॉलिसी में बदलाव कर थ्री चाइल्ड पॉलिसी को लागू कर दिया है चीन में जो चाइल्ड पॉलिसी कब लागू की गई थी? 


चीन में 1970 से वन चाइल्ड पॉलिसी लागू थी जिसके बाद चीन ने 2016 में सुधार कर टू चाइल्ड पॉलिसी लागू की। 


 चीन की 2020 31 की जनगणना में दशकीय वृद्धि दर 5.38%  रही।  जिसके बाद चीन ने 31 मई 2021 से चीन  ने थ्री चाइल्ड पॉलिसी लागू कर दी है। 


विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है




 जनगणना संघ सूची का विषय है। 












 02 june 2021 current affairs in hindi||02 june 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs in hindi. 




हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का जैसा कि आप हमें जानते हैं कि हम लोग प्रतिदिन समसामयिक प्रश्नोत्तरी या सुर्खियों पर चर्चा करते हैं तो चलो शुरू करते हैं और हां आप लोग इसे शेयर करना कतई ना भूलें जिससे आपके दोस्तों का भी इससे लाभ हो सके। 






1. 21 मई से 31 मई 2021 तक दुबई में आयोजित एशियाई पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में पदक तालिका में भारत कौन से स्थान पर रहा?


 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने आयोजित किया गया दिल्ली और दुबई में आयोजित हुआ। 


एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 18 पदक जीतकर पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा उज़्बेकिस्तान भारत 15 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। 


 भारत ने दो स्वर्ण पदक जिसमें एक पूजा रानी और एक sanjeet ने जीता है। 


3 सिल्वर पदक एक एमसी मैरी का दूसरा अमित पंघाल तीसरा शिव थापा ने जीता है। 


2. 1 जून 2021 को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किसने की है? 


दो 1 जून 2021 को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने की है।


 ब्रिक्स  में शामिल देश है ब्राजील रसिया इंडिया चाइना साउथ अफ्रीका। 


वृक्ष की पहली बैठक 2009 में रूस में हुई थी 


2001 में जिम ओनिल ने ब्रिक्स की पहली संकल्पना पेश की थी। 


3. बीते दिनों चर्चा में रही घर-घर औषधि योजना किस राज्य में की पहल है? 


 घर-घर औषधि योजना राजस्थान राज्य की एक पहल है जिसमें हर घर को औषधि पौधे उपलब्ध कराया जाएगा इसकी अवधि 5 वर्ष के लिए है या योजना 5 वर्ष के लिए है 5 वर्ष प्रति परिवार 24 पौधे उपलब्ध किए जाएंगे जिसमें  ₹210 करोड़ की लागत का प्रावधान है। 


4. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में पहली बार मिले कोरोनावायरस के B.1.617.2 वैरीअंट को क्या नाम दिया है? 


भारत में मिले कोरोनावायरस के दो वेरिएंट का नामकरण डब्ल्यूएचओ ने किया है जो लिखित है


B.1.617.1    -कप्पा  [ भारत]


B.1.617.2  - डेल्टा  [भारत]




डब्ल्यूएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को होती है और 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस भी मनाया जाता है डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय जिनेवा में है इसके सदस्य देश 194 हैं अध्यक्ष डॉक्टर टेड्रॉस हैं। 


5. 1 जून 2021 को किसने असम राइफल के 21 मई महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है? 


 असम राइफल्स को पूर्वोत्तर का प्रहरी कहते हैं इसे 1835 से पहले कक्षार लेवी के नाम से जाना जाता था। 


1917 के बाद इसका नाम असम राइफल्स हो गया। 


प्रदीप नंदन नायर को किसने महानिदेशक का पदभार  ग्रहण किया गया है। 


6. हाल ही में किसके द्वारा किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो युवा लांच किया गया है? 


नैनो यूरिया इफको द्वारा लांच किया गया है यह दुनिया का पहला कार्बनिक योगिक है। 


  मैंने यूरिया से लागत में कमी आएगी और उपज में नैनो का मतलब 10 की पावर माइनस 9 मीटर। 


नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई थी इसकी स्थापना शिवरामन समिति की सिफारिश पर हुई थी नाबार्ड का मुख्यालय मुंबई में है इसकी अध्यक्ष गोविंद चिंता लू हैं। 


7. हाल ही में किस देश ने इंसान के अंदर बर्ड फ्लू संक्रमण का पहला मामला सामने आया है? 


चीन में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है इसका बर्ड फ्लू का नया वैरीअंट h10N3 है। 


 वर्ल्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस H5N1 है। 


8. प्रतिवर्ष तेलंगाना का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? 


 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य की स्थापना हुई थी इसीलिए 2 जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 


 1953 में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश है। 


 1956 में जेंटलमैन समझौता हुआ जिसमें कहा गया कि तेलंगाना की सुरक्षा आंध्रप्रदेश करेगा के बाद इसका उल्लंघन किया गया और जय तेलंगाना आंदोलन शुरू हुआ और तेलंगाना को 29 वां राज्य बनाया गया। 


 हुसैन सागर झील आंध्र प्रदेश में स्थित है। 


 तेलंगाना में विधानसभ विधानसभा की 119 सीट


विधानसभा 17 सीट


 राज्यसभा 7 सीट। 


9. अक्सर चर्चा में रहने वाला थितु द्वीप  दक्षिण चीन सागर जिस पर चीन का अवैध कब्जा है अमेरिका के भरोसे फिलीपींस चीन को दे रहा है चेतावनी। 


10. 31 मई 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया? 


 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। 


10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी हुआ था संयुक्त राष्ट्र संघ में। 


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग रंगनाथ समिति की सिफारिश पर बनाया गया यह एक सामाजिक आयोग है ना कि संवैधानिक आयोग है इसके अध्यक्ष पद का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होता है या फिर 70 वर्ष की आयु तक। 


 दोस्तों यह आपकी कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और यदि कोई गलती हो तो उसे। । भी कमेंट सेक्शन में बताइएगा यहां अपने दोस्तों में शयर करना ना भूले ताकि उनका भी लाभ हो सक.। 


दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और हां यदि कोई गलती हो गई हो तो उसे भी कमेंट सेक्शन में बताइएगा और हां लोगों में शेयर करना ना भूले ताकि आपके दोस्तों का भी इससे लाभ हो सके धन्यवाद। ।

Powered by Blogger.