3 अप्रैल समसामयिकी / कर्रेंट अफ्फेयर/ current affairs - AGRICULTURE

Header Ads

3 अप्रैल समसामयिकी / कर्रेंट अफ्फेयर/ current affairs

 हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मैं सुधीर भार्गव आप सभी का स्वागत करता हूं और आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कुछ समसामयिक तथ्य 3 अप्रैल 2021 की संदर्भ में है अगर आप सभी का प्यार मिलता रहे तो हम इसको लगातार अपडेट करते रहेंगे और उसमें    प्रतिदिन आप सभी को प्रोवाइड कराते रहेंगे इसमें दैनिक समयसमयिकी की से संबंधित सभी प्रश्न सम्मिलित करेंगे जोकि घटित होते रहेंगे। 


3 अप्रैल समसामयिकी / कर्रेंट अफ्फेयर/ current affairs




1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएलआई प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम शुरू की है यह किससे संबंधित है


यह स्कीम खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित है जो कि 2020 में मार्च में शुरू की गई थी या अगले 6 वर्षों के लिए है और इसके लिए 10900 करोड रुपए का प्रावधान है


संपदा योजना का संबंध खाद्य प्रसंस्करण से है मित्रा योजना का संबंध टेक्सटाइल इंडस्ट्री अर्थात कपड़ा उद्योग से है 2021 में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री कौन है तो हरसिमरत कौर बादल जो कि इस्तीफा दे दिया था उसके बाद अब नरेंद्र सिंह तोमर है हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के बाद अब नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री के तौर पर कार्यरत हैं और वह केंद्रीय कृषि मंत्री भी हैं


2. 30 मार्च 2021 को बाइडेन ने किस भारतीय महिला को फेडरल जज बनाने की घोषणा की है जिसको अभी सीनेट ने मंजूरी नहीं दी है


वह भारतीय महिला है रूपा रंगा पुट्टा गुंता


फेडरल जज रूथ गिस्बर्ग का निधन हो गया था इसके बाद रूपा रंगा पुट्टा गुंता को बनाये जाने की घोषणा हुयी। 


भव्यaलाल nasa  कि कार्यवाहक प्रमुख है


 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द हेग  में स्थित है जो कि  नीदरलैंड में है


3. स्वदेशी विकसित प्रशिक्षित विमान लांच किया गया कौन सा था तथा किसने बनाया था


लांच किया गया स्वदेशी विमान हंस एन जी था जोकि एन ए एल नेशनल एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था विमान 2 सीटर है एनआरआई की के द्वारा संचालित होती है सी एच आर आई का फुल फॉर्म काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सीएसआईआर के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं


वर्तमान में सीएसआईआर के महानिदेशक शेखर माण्डे हैं




4. हाल ही में खोजी गई शिस्टुरा हिरण्यकेशी किसकी प्रजाति  है तथा किसने खोजा


 हाल ही में खोजी गई प्रजाति साफ जल की मछली की प्रजाति है जो कि महाराष्ट्र में सिंधु गर्ग में हिरण के सी नदी में खोजी गई है तथा इसको खोजने वाले तेजस ठाकरे जोकि उधव ठाकरे के पुत्र हैं


थाल घाट दर्रा मुंबई और नासिक को जोड़ता है भोरघाट दर्रा मुंबई और पुणे को जोड़ता है बीबी का मकबरा जो कि ताजमहल की विधि नकल है या महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित है


5. उड़ीसा सरकार ने महेंद्र गिरी को राज्य का दूसरा बायोस्फीयर रिजर्व प्रस्तावित किया है इससे पहले कौन  सा बायोस्फीयर रिजर्व था


उड़ीसा सरकार का पहला बायोस्फीयर रिजर्व सिमलीपाल था जोकि टाइगर रिजर्व बायोस्फीयर रिजर्व है यह 2000 ई0 में यूनेस्को की साइट में शामिल हुआ था


2021 में महेंद्र गिरी बायोस्फीयर रिजर्व को प्रस्तावित किया है। 


ब्लैक पगोड़ा किस मंजू कहते हैं तथा यह कहां स्थित है ब्लैक पगोड़ा कोणार्क का सूर्य मंदिर को कहते हैं यह उड़ीसा में है इसे गंग वंश के शासक नरसिंह ने बनवाया था


6. विश्व ऑटिज्म जागरूकताजागरूकताई दिवस कब मनाया जाता है


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस 2 अप्रैल को मनाया जाता है इसकी शुरुआत 2007 से यूएनओ यानी संयुक्त राष्ट्र संघ ने की थी तब से मनाते आ रहे हैं 2021 की थीम थी कोरोना के बाद चुनौतियां और अवसर ऑटिज्म का प्रतीक है ब्लैक कलर


multi National शातिर ओग्रोसेना सैन्य अभ्यास किस देश में हो रहा है


बांग्लादेश में बांग्लादेश में होने के इसके दो कारण हैं बांग्लादेश के आजाद होने के बाद 2021 में 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं और शेख मुजीबुर रहमान 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं


8. 31 मार्च 2021 को किस सैनिक फार्म को 132 साल बाद बंद कर दिया गया है यह कहां है


 सैन्य फार्म इलाहाबाद यानी प्रयागराज में है यह 18 सो 89 में बनाया गया था इसका मुख्य उद्देश्य था गाय का दूध प्रत्येक सैनिक तक पहुंचाना शंकर कर समिति द्वारा बंद किया गया है । 


सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत है


9. पहली कोविड-19 पशु वैक्सीन किसने विकसित की है


रूस ने पशुओं के लिए वैक्सीन का आविस्कार किया है जिसका नाम cornivac cov  है। 


सर्वप्रथम कोविड-19 vaccine खोजने वाला देश रूस है जिसने स्पूतनिक vaccine की खोज की


10.भारत के सीजेआई चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने गोवा में लागू समान नागरिक संहिता यूसीसी की सराहना की है यह किस अनुच्छेद में वर्णित है


समान नागरिक संहिता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 में वर्णित है जिसको हाल ही में गोवा ने अपने राज्य में लागू कर दिया है जिसकी सराहना शरद अरविंद बोबडे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने की है


 इसका मुख्य उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष कानून बनाना है




दोस्तों यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक शेयर और कमेंट अवश्य करें यदि कोई गलती हो तो उसको क्षमा करना और कमेंट सेक्शन में जरूर बताना धन्यवाद

Powered by Blogger.