8 April 2021 current affairs/ 8अप्रैल 2021 दैनिक समसामयिक
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मैं सुधीर भार्गव आपका स्वागत करता हूं जैसा कि आप सभी जानते हैं अगर आप पहले की पोस्ट पढ़े होंगे कि मैं करंट अफेयर की पोस्ट लिख रहा हूं इस पोस्ट में 8 अप्रैल से पहले घटित होने वाली चर्चा करूंगा आप इस तरह की पोस्ट पढ़ने के लिए आप लगातार हमारी ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं ।
8 April 2021 current affairs/ 8अप्रैल 2021 दैनिक समसामयिक
करंट अफेयर
1. 7 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन एनबीएचएम के तहत शहद व मधुमक्खी उत्पादों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु कौन सा पोर्टल लांच किया गया है?
मधु क्रांति पोर्टल राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत शहद व मधुमक्खी उत्पादों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लांच किया गया पोर्टल है इस पोर्टल को 7 अप्रैल 2021 को लांच किया गया इस क्रांति का उद्देश्य मीठी क्रांति लेकर आना है।
एपीकल्चर मधुमक्खी पालन के अध्ययन को कहते हैं भारत की पहली शहद परीक्षण लैबोरेट्री आनंद गुजरात में खोली गई थी।
2. 6 अप्रैल 2021 को BRICS DESHON के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरो की पहली बैठक की मेजबानी किस देश द्वारा की गई?
BRICS ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्री और गवर्नरओं की पहली बैठक की मेजबानी भारत द्वारा की गई जिसमें भारत के वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्ति कांत दास ने भाग लिया इस बैठक में कोविड-19 के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के बारे में चर्चा की गई।
ब्रिक्स का पहला शिखर सम्मेलन 2009 रूस में हुआ था ब्रिक्स में साउथ अफ्रीका 2010 में शामिल हुआ था ।
ब्रिक्स देशों की बैंक का नाम न्यू डेवलपमेंट बैंक है जिसके अध्यक्ष मार्कोस ट्रायोगा हैं।
3. हाल ही में अंबोली क्षेत्र को जब विस्ता विरासत स्थल घोषित किया गया अंबोली कहां स्थित है?
अंबोली को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है अंबोली महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिला का एक क्षेत्र है ।
हाल ही में महाराष्ट्र की लोनार झील को रामसर साइट में शामिल किया गया है यह झील लाल तथा गुलाबी रंग की है जोकि उल्कापिंड के गिरने से बनी है जैव विविधता दिवस 22 मई को मनाते हैं।
वर्तमान में भारत मे 42 रामसर साइट हैं रामसर स्थान ईरान में है रामसर कन्वेंशन 1971 में 2 फरवरी को हुई थी।
4. यूपी के किस स्थान पर रामायण संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा?
अयोध्या और लखनऊ के बीच रामसनेहीघाट बाराबंकी में रामायण संग्रहालय और सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी यह उत्तर प्रदेश राज्य में है।
जिसमें 150 करोड़ रुपए का प्रावधान है जिसका उद्देश्य भगवान राम का भव्य दिव्य दर्शन करना है।
उत्तर प्रदेश में लोकसभा 80 सीटें हैं तथा राज्यसभा की 31 और विधानसभा की 403 तथा विधान परिषद की 100 सीटें हैं।
पशुओं के लिए युद्ध स्मारक स्थल मेरठ यूपी में है।
ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बनाई गई।
5. 6 अप्रैल 2021 को जारी फॉर्ब्स वर्ल्डस बिलियनर्स सूची के अनुसार विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
जैफ बेजॉस चौथी बार जारी फॉर्ब्स वर्ल्डस बिलियनर्स सूची में विश्व के प्रथम अमीर व्यक्तियों में से एक हैं जिनकी संपत्ति 177 बिलियन डालर है दूसरे नंबर पर एलन मस्क आते हैं जिनकी कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स है।
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी है जो कि भारत के भी सबसे अमीर व्यक्ति में व्यक्तियों में से एक हैं पूरे विश्व में दसवें नंबर पर आते हैं मुकेश अंबानी जी।
फॉल्कन 9 एक रॉकेट है जिसको स्पेसएक्स कंपनी के द्वारा बनाया गया था इसने 143 उपग्रह एक साथ ले जाने का रिकॉर्ड बनाया है।
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा है जो कि चीन के हैं।
6. इस वर्ष सीख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की कौन सी जयंती प्रकाश वर्ष मनाई जाएगी जिस के उपलक्ष में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई?
1 मई 2021 को 400 वी गुरु तेग बहादुर की जयंती मनाई जाएगी गुरु तेग बहादुर नौवें गुरु थे अमृतसर पंजाब के थे जिनका निधन 1675 में हुआ था।
सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव थे ।
सिख धर्म के अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह थे।
सिख धर्म का पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब है गुरुमुखी लिपि की रचना गुरु अंगद देव ने की थी।
7.वर्ष 2020 का a.m. टयूरिंग अवॉर्ड किसे दिया गया?
ए एम टयूरिंग अवार्ड अल्फ्रेड बेन व जेफरी डेविड उलमैन को दिया गया है।
आई एम टयूरिंग अवॉर्ड कंप्यूटर के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है जिसे एलेन मोतीलाल टयूरिंग के नाम से दिया जाता है जो कि एक लाइन के गणितज्ञ थे।
प्रीत्जर एन्नी लेकोटोन और जीन फिलिप वसल को दिया गया ।
भारत में सुपर कंप्यूटर के जनक विजय भटनागर है भारत का सुपर कंप्यूटर परम 8000 है।
फुगाकू सुपर कंप्यूटर जापान का है।
8. 7 अप्रैल 2021 वित्त वर्ष 2021 -22 की पहली मौद्रिक नीति की समीक्षा जारी की गई इस संदर्भ में निम्नलिखित कथन सही है-
यह एक उदार मौद्रिक नीति है उदार मौद्रिक नीति का अर्थ रेपो रेट रिवर्स रेपो रेट सीआरआर की दरें कम रखी जाती है।
रेपो रेट 4%
रिवर्स रेपो रेट 3.35%
बैंक रेट 4.25%
मौद्रिक नीति समिति का गठन 2016 में किया गया था जिसमें 6 मेंबर होते हैं जिस का पदेन अध्यक्ष गवर्नर होता है जिसका उद्देश्य मुद्रास्फीति को रोकना होता है।
9. हाल ही में सुर्खियों में रहा इनजेन्यूटी मिनी हेलीकॉप्टर किस अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से संबंधित है?
इनजेन्यूटी मिनी हेलीकॉप्टर नासा यूएसए की अंतरिक्ष एजेंसी से संबंधित है फरवरी 2021 में मंगल की सतह पर परजीवरेंस रोवर इसी हेलीकॉप्टर से गया था।
ROSCOSMOS अंतरिक्ष एजेंसी रूस की है।
ISRO भारत की है ।
JAXA जापान की है।
मंगलयान का चित्र 2000की नोट पर अंकित है।
10. 6 अप्रैल 2021 को संजय धोत्रे ने ही 9 देशों की बैठक में भाग लिया इन आने का संबंध किससे है?
E9 शिक्षा से संबंधित है यूनेस्को की पहल सभी के लिए शिक्षा के लिए एक संगठन एजुकेशन नाइन है जिसमें 9 देश हैं 9 देशों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने भाग लिया।
जी-20 की 2020 की आपातकालीन बैठक सऊदी अरब में हुई यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस में है 2011 के अनुसार साक्षरता में भारत के बिहार राज्य की साक्षरता सबसे न्यूनतम है और अधिकतम साक्षरता भारत के केरल राज्य में है।
Post a Comment