मां के शब्द प्रेरणा या रुकावट
मां के शब्द प्रेरणा या रुकावट
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग में अपना राय कमेंट सेक्शन में जरूर दीजिएगा।
"जिंदगी में जो भी हासिल करना है उसे वक्त पर हासिल करो क्योंकि
जिंदगी मौके कम
अफसोस ज्यादा देती है। "
मां के द्वारा कहे गए शब्द भले ही गलत हो लेकिन यदि उन्हें राइट वे यानी सही दिशा में सोच ले कर सोचेंगे तो अवश्य ही सफलता की ओर जाएंगे और उन शब्दों को बोझ नहीं प्रेरणा मानकर सही दिशा में सोचना चाहिए
एक वाकिया एक व्यक्ति का था जो व्यक्ति काफी सोच विचार वाला था उसे किसी बात का निराकरण या निष्कर्ष निकालना आता था। की मां ने कहा तुम अभी कितना समय लोगे सफल होने के लिए क्योंकि वह शायद कई बार फेल हो चुका था मां ने यह भी कहा अब हमें यह नहीं लगता कि तुम उसमें सफल हो पाओगे दूसरा काम कर लो क्योंकि मैं परेशान होती जा रही हूं । लेकिन उस बंदे ने मां की बातों का बोझ ना मानकर उसे सही दिशा में प्रयोग किया और सोच कर उसने कहा मां सही कह रही है हमें बहुत समय हो गया है अब हमें घनघोर मेहनत करनी होगी रात दिन मेहनत करनी होगी मां के उस टूटते हुए सपने को साकार कर के दिखाऊंगा। और उसने काफी जोश भर लिया अपने अंदर उस मां के शब्दों से अंततः उसे शानदार सफलता मिलती है ।
मां तो मां होती है उनके द्वारा कहे गए शब्द सही दिशा में प्रयोग करें तो हर एक मंजिल बाजार में नमक खरीदने जैसी सामान्य स्थिति हो जाएगी या कहे तो बहुत आसान हो जाएगी और मां-बाप तो मां-बाप ही होते हैं उन से बड़ा कोई नहीं होता है सिवाय गुरु के। शायद गुरु भी दूसरे स्थान पर होता है हर माता-पिता के अपनी संतान के प्रति कुछ न कुछ सपने होते हैं उन सपनों को साकार करके दिखाना हर संतान का कर्तव्य होता है।
तो ठान लो और उठा लो बीड़ा सपने को साकार करने का और आज ही से लग जाइए अपने सपनों को साकार करने के लिए।
Sudheer Bhargav
Post a Comment