समस्या एक प्रेरणा/ problem is a motivation
समस्या एक प्रेरणा/ problem is a motivation
"आप केवल सोचते रह जाओगे और सब खत्म होता चला जाएगा समय कीमती है शुरुआत कीजिए।"
आज हम अपने हर संघर्ष की मोड की परीक्षाओं के निष्कर्ष को लेकर सोचते हैं तो पाते हैं कि हमें आर्थिक कारण ज्यादा परेशान करते हैं कभी पैसों की तो कभी शारीरिक व पारिवारिक समस्याएं भी हमें परेशानी महसूस कराती हैं।लेकिन शायद यह सब गलत है। क्योंकि खाने का महत्व हमें तब नहीं पता होता यदि हमें भूख ना लगती होती।उसी प्रकार शायद यह समस्याएं आज नहीं होंगी तो शायद भविष्य की जिंदगी का मजा नहीं ले पाओगे।तो चलो चलें और हर एक समस्या को समस्या न मानकर एक प्रकार का मोटिवेशन या प्रेरणा माने तो शायद यह हमें हमारे सफलता के मार्ग तक छोड़ कर आएंगे और यदि इसे बोझ मानेंगे तो कुछ दूर चल कर हमें रुकना पड़ सकता है या बाधक बन सकती हैं या हम सफलता नहीं पा सकते।
लेकिन नहीं, हम जिद्दी सफलता को पाकर ही मानेंगे।
"Problem is a motivation which are tell me route of success, if you are determined."
Sudheer Bhargav
Post a Comment