सपनों का विकल्प /अगर एक सपना हमारा टूट जाता है
सपनों का विकल्प
अगर एक सपना हमारा टूट जाता है,
मतलब उसका नहीं हरगिज खत्म अस्तित्व है मेरा ,
खत्म अस्तित्व है मेरा ।
यह मानव मस्तिष्क सक्षम है,
वह करने में जो यह सोच सकता है ।
उठो और सोचो उसके बारे में ,
जो तुम अब करने वाले हो।
करो तुम चयन जल्द उसका ,
उठा वीणा संकल्प लो ,
भूल जाओ सुख की घड़ियां ,
जो तुमको आलस सिखाती हैं ।
सदा तुम रहना व्यस्त जीवन में ,
एक दिन वह भी आएगा,
सफलता कदमों तले होगी।
मगर एक बात बता दूं ,
यह बसका है नही सबके,
वही यह कर भी पाते हैं ,
जहन में है लक्ष्य जिनके।।
अगर एक सपना हमारा टूट जाता है ,
मतलब उसका नहीं हरगिज़,
खत्म अस्तित्व है मेरा खत्म अस्तित्व है मेरा।।
-सुधीर भार्गव
प्रिय पाठकों आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक शेयर करें और अपना राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें
धन्यवाद।।
Sudheer Bhargav
Post a Comment