06 May 2021 current affairs/ 06 May 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs.
हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है सभी का जैसा कैसे जानते हैं कि हम लोग समसामयिक मुद्दों पर कुछ प्रश्नोत्तरी डिस्कस करते हैं जिसको हम आज आगे बढ़ाते हुए कुछ चर्चा करनी चल रहे हैं और यह है यदि आप सभी को अच्छा लग रहा हो तो अब इसको अपने दोस्तों में भी शेयर करिए ताकि उनका भी कुछ लाभ हो सके
06 May 2021 current affairs/ 06 May 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs.
01-05 May 2021 current affairs/ 1-5 May 2021 दैनिक समसामयिक today current affairs||daily current affairs.
1. पंजाब कैबिनेट ने आशीर्वाद योजना के तहत राशि 51000 करने को दी मंजूरी।
2. भारतीय वैज्ञानिकों ने विकसित की सोयाबीन की एक नई किस्में MACS- 1407।
3. 1 मई को विश्व भर में मनाया गया विश्व लेबर दिवस।
4. भारत और रूस टू प्लस टू मंत्री स्तरीय करेंगे स्थापित।
5. भारतीय नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन समुद्र
सेतु -I I ।
6. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने G7 डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी मंत्री स्तरीय बैठक में किया भारत का प्रतिनिधित्व।
7. अंतरिक्ष में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ 21 टन का चाइनीज राकेट।
8. तमिलनाडु में खोजी गई साहब की एक नई प्रजाति जाइलोफिस दीपकी।
9. डब्ल्यूएचओ ने दिया मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन उपयोग के लिए आपातकालीन प्राधिकार।
10. 4 मई को मनाया गया विश्व अस्थमा दिवस।
11. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष बने प्रफुल्ल चंद्र पंत।
12. पीवी सिंधु और माइकल ली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के बिलीव इन सपोर्ट अभियान का अंबेडकर नियुक्त की गई।
13. कोविड-19 के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए निलंबित।
14. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहली बार उपयोग किया अनुच्छेद 311।
अनुच्छेद 311 में प्रावधान है कि सरकारी कर्मचारी को पद से हटाया जा सकता है बर्खास्त किया जा सकता है या प्रदूषित किया जा सकता है इसके रैंक को कम किया जा सकता है जब वह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हुआ हो।
हाल ही में कुपवाड़ा जिले के अध्यापक ने किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने के कारण उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के द्वारा उन्हें पद से हटा दिया गया है अनुच्छेद 311 के इस्तेमाल करके।
15. भारतीय सेना ने सिक्किम में पहला हरित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया।
16. आम आदमी पार्टी के विधायक ने की दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग।
अनुच्छेद 356 में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रावधान है।
विधायक ने दिल्ली सरकार को कोविड-19 से बचाने के काम में नाकाम होने का आधार बताकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
राज्य के संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है राष्ट्रपति शासन 6 माह के लिए लगाया था अधिकतम 3 वर्ष तक लगाया जा सकता है राष्ट्रपति शासन साधन विधायक के द्वारा 2 माह पूर्व अनुमति से लाया जाता है।
राष्ट्रीय आपातकाल के लिए प्रावधान अनुच्छेद 352 में है।
दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जग्गू बताइएगा और यदि कोई गलती हो तो उसको भी भी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और या लोगों को शेयर करना भी ना बोलिए गा धन्यवाद। ।
Post a Comment