प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक || different symbol and their meaning. Pratik chinh aur unka arth. In hindi
प्रमुख चिन्ह तथा प्रतीक || different symbol and their meaning. Pratik chinh aur unka arth. In hindi
हेलो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का मैं सुधीर भार्गव आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। आज हम लोग प्रतीक चिन्ह और उनके अर्थ के बारे मे जानेंगे।
प्रतीक और उनके चिन्ह
झुका झंडा(Bending Flag) – राष्ट्रीय शोक
लाल झण्डा – क्रान्ति या खतरे का सूचक
काला झंडा – विरोध का प्रतीक
पीला झंडा – संक्रामक रोगग्रस्त लोगों को ले जाने वाले वाहन पर लगा
उल्टा झंडा – संकट का
सफेद झंडा(White Flag) – संधि या समर्पण
लाल त्रिकोण – परिवार नियोजन
कबूतर पक्षी– शान्ति का प्रतीक
लाल प्रकाश – खतरा या यातायात रोकने का प्रतीक
हरा प्रकाश– यातायात जाने का संकेत
ऑखों पर बॅधी पटटी और हाथ में तराजू लिए स्त्री – न्याय का प्रतीक
बॉह पर काली पटटी – शोक, विरोध और दुःख ।
एक-दूसरे को काटती दो हडियाॅ और ऊपर खोपडी – बिजली का खतरा।
चक्र– प्रगति का प्रतीक ।
ओलिव की शाखा – शांति का प्रतीक।
कलम /पेन –संस्कृति और सम्यता का प्रतीक।
कमल का फूल– संस्कृति एवं सम्यता।
रेड क्रॉस – डॉक्टरी सहायता एवं अस्पताल ।
Agaxndarejeetfix.blogspot.com
दोस्तों यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और इसे शेयर करना तो भूलिएगा ही नहीं ताकि दूसरों को भी जानकारी हो सके और हां यदि कोई गलती हो तो उसे भी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा जिससे हम अगली बार उसका सुधार करने का प्रयास करेंगे।।
धन्यवाद।
Sudheer Bhargav (agriculturist)
Post a Comment