अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष पंक्तियां || International woman day 8 march Special lines
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष पंक्तियां
कभी बेटी के रूप में कभी बहन के रूप में कभी मां के रूप में कभी पत्नी के रूप में कभी सास तो कभी बहू के रूप में और भी ना कितने रिश्ते बखूबी निभाती है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ना जाने कितनों को खुश रखना चाहती है एक महिला।
एक महिला ही है जो किसी भी घर को स्वर्ग बना सकती है एक महिला दो घरों के दीपक बनकर जिंदगी भर जलना चाहती है और उन घरों में उजाला लाने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती है।
यह भी सत्य है कि आप अगर किसी भी काम को करना चाहते हैं तो एक पुरुष से बात करिए और अगर आप उस काम को हुआ देखना चाहते हैं तो आप एक महिला से बात करिए।
और क्या कहूं आगे मैं हतप्रभ हूं और निशब्द भी नमन है महिलाओं को।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
~ Sudheer Bhargav
#अंतररष्ट्रीय महिला दिवस
Post a Comment