पहले से तेज घूम रही है धरती, छोटे होते जा रहे दिन: समय में ये बदलाव कंप्यूटर प्रोग्रामों को क्रैश कर सकता है और डेटा को करप्ट कर सकता है।
पहले से तेज घूम रही है धरती, छोटे होते जा रहे दिन: समय में ये बदलाव कंप्यूटर प्रोग्रामों को क्रैश कर सकता है और डेटा को करप्ट कर सकता है।
29 जून 2022 का दिन 24 घंटे का नहीं था. धरती ने अपनी धुरी पर चक्कर 1.59 मिलीसेंकड कम समय में पूरा कर लिया और इस तरह यह अब तक का सबसे छोटा दिन साबित हुआ. लेकिन इस घटना को अभी एक महीना भी नहीं बीता और 26 जुलाई 2022 को धरती ने #rotation के लिए 1.50 मिली सेकंड कम समय लिया.
'इंडीपेंडेंट अखबार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार तेज हो गई है. 2020 में भी पृथ्वी ने 1960 के दशक के बाद सबसे छोटे दिन का रिकॉर्ड बनाया था. उस साल 19 जुलाई को दिन 24 घंटे से 1.4602 मिलीसेकंड छोटा रहा था. रिपोर्ट कहती है कि 2021 में भी पृथ्वी के घूमने की रफ्तार तेज रही लेकिन उसने कोई नया रिकॉर्ड नहीं बनाया.
इसके पीछे की ठोस वजह तो अभी तक पता नहीं चल पाई है लेकिन कुछ वैज्ञानिकों ने कहा है कि धरती के गर्भ में घट रहीं गतिविधियां इसका कारण हो सकती हैं. कुछ वैज्ञानिकों ने तो यह भी कहा है कि जलवायु परिवर्तन #climatechange इसकी वजह हो सकता है.
इंडिपेंडेंट के मुताबिक अगर पृथ्वी इसी तरह गति बढ़ती जाती है तो एक नए नेगेटिव लीप सेकंड की जरूरत पड़ सकती है ताकि घड़ियों की गति को सूरज के हिसाब से चलाए रखा जा सके. लेकिन यह नेगेटिव लीप सेकंड स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य कम्यूनिकेशन सिस्टम की घड़ियों में गड़बड़ी पैदा कर सकता है क्योंकि इनकी घड़ियां 23:59:59 के बाद 23:59:60 पर जाती हैं और फिर 00:00:00 से दोबारा शुरू हो जाती हैं. लेकिन अगर नेगेटिव लीप सेकंड लाया जाता है तो घड़ियों का समय 23:59:58 के बाद सीधा 00:00:00 पर जाएगा. समय में ये बदलाव कंप्यूटर प्रोग्रामों को क्रैश कर सकता है और डेटा को करप्ट कर सकता है क्योंकि यह डेटा टाइम स्टैंप के साथ सेव होता है।
पृथ्वी अपनी धुरी पर चक्कर लगाती है जिसे घूर्णन कहा जाता है पृथ्वी की गति में प्रति सेकंड गति मे परिवर्तन के कारण दिन छोटे होते जा रहे हैं और घूर्णन की गति बढ़ती जा रही है।
पहले से तेज घूम रही है धरती, छोटे होते जा रहे दिन समय में ये बदलाव कंप्यूटर प्रोग्रामों को क्रैश कर सकता है और डेटा को करप्ट कर सकता है।
Sudheer Bhargav (Team Agaxndare)
Post a Comment